बेटियों के जन्म पर घरवालों की प्रताड़ना झेल रहे दंपती ने पीया जहर, जानिए क्यों हुए इतने मजबूर

Thursday, 22 June 2023

/ by BM Dwivedi

इंदौर. बेटा और बेटी में भेदभाव की एक  हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें दंपति आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है। जहां बेटियों के जन्म के बाद परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर दंपती ने मंगलवार को जहर पी लिया। उसके बाद वीडियो के जरिये अपना दर्द बयां कर परिवार में वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद परिजन हेमंत ढोलिया (35) और पत्नी पूजा (30) को अस्पताल ले गए। यहां पूजा की मौत हो गई। जबकि हेमंत की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि हेमंत कुंदन नगर के रहने वाले हैं, जबकि पूजा मूलत: टिमरनी की रहने वाली थी। पूजा ने मंगलवार शाम मामा मोहन शारदीया को फोन पर आत्महत्या की बात कही थी। दोनों को समझाया था।

Also Readरीवा के दो भाइयों ने योग में देखा भविष्य और बना डाले कई अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड, जानिए कैसे हासिल किया ये मुकाम

वीडियो में कहा-दिलाना सख्त से सख्त सजा 

पूजा ने मामा से कहा था-हेमंत के मम्मी-पापा, बड़ा भाई परेशान करते हैं। मेरी बेटी को मारते हैं। दो बेटियां होने पर हमें टॉर्चर करते हैं। हेमंत ने भी वीडियो में यही बात कहते हुए तीनों को कड़ी सजा देने की बात कही है।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved