सतना में कार का टायर बदल रहे दर्शनार्थियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, पांच घायल

Sunday, 25 June 2023

/ by BM Dwivedi

ब्रह्मवाक्य, सतना. गोरखपुर से मैहर दर्शन करने कार से जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। नेशनल हाईवे पर सुबह 4.30 बजे हुए हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हैं। दो की हालत नाजुक है। यूपी के गोरखपुर के उदय प्रताप राय परिवार के पांच लोगों के साथ कार (यूपी 53 डीएस 0015) से आजमगढ़ से मैहर देवी दर्शन करने जा रहे थे। 

अमरपाटन के नादन टोला पास कार का पहिया पंचक हो गया। मिनी ट्रक का चालक कार के पीछे वाहन लगाकर टायर बदलने लगा, तभी रीवा की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने मिनी ट्रक और कार को टक्कर मारते हुए दर्शनार्थियों को रौंद दिया। हादसे में शशि राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निक्की राय ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved