अभिनेत्री सैयामी खेर (Actress Saiyami Kher) अभिनय के साथ-साथ क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। ऐसे में जब उन्हें आर बाल्की निर्देशित फिल्म ‘घूमर’ में क्रिकेटर की भूमिका निभाने का मौका मिला, तो वह इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती थी। कैमरे के सामने क्रिकेटर की भूमिका में स्वयं को सही तरह से प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक (Former Indian cricketer Murali Karthik)से ट्रेनिंग ली।
फिल्म में सैयामी की भूमिका बाएं हाथ के क्रिकेटर की है, इसलिए उन्होंने अपने ट्रेनर के तौर पर भी बाएं हाथ के खिलाड़ी मुरली कार्तिक को प्राथमिकता दी। हाल ही एक इंटरव्यू में सैयामी ने बताया, ‘क्रिकेट को लेकर मेरा शुरू से ही लगाव रहा है और मैंने स्कूल में भी काफी क्रिकेट खेला है। मैं दाएं हाथ से खेलती थी। इसलिए ‘घूमर’ में बाएं हाथ की क्रिकेटर बनना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। इसमें मुझे कार्तिक से बहुत मदद मिली। अभिषेक बच्चन-अंगद बेदी भी हैं।
No comments
Post a Comment