मानसून सीजन में मिलेंगे सस्ते एयर टिकट, 10 से 30 फीसदी तक कम हुआ हवाई किराया

Thursday, 20 July 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल. मानसून सीजन के चलते टूरिस्ट डेस्टीनेशन्स पर पर्यटकों की भीड़ कम होने लगी है। गोवा जैसे स्पॉट के लिए फ्लाइट में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है। ऐसे में एयर इंडिया एवं इंडिगो ने किराए में 10 से 30 फीसदी तक की कटौती कर दी है। वैसे आमतौर पर भोपाल से संचालित उड़ानों में यात्रियों को कंपनियों की लो फेयर स्कीम का लाभ नहीं मिलता। 


आमतौर पर हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां साल में एक या दो बार एक निश्चित समय अवधी में बुकिंग पर एक से दो हजार रुपए में टिकट देती हैं, लेकिन सीट की उपलब्धता  कम होने से बहुत कम लोग ही यह लाभ उठा पाते हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर भोपाल  रामजी अवस्थी के मुताबिक एयर किराया पर  सीजन का काफी असर पड़ता है। मानसून  सीजन में हवाई यात्रियों को काफी फायदा है।




No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved