शहडोल में दलित को तलवार-बेल्ट से पीटा, सिर में पांच टांके लगे, पेट और पीठ में भी गंभीर चोट आई

Wednesday, 12 July 2023

/ by BM Dwivedi

 

शहडोल. मध्यप्रदेश के शहडोल में एक दलित युवक को तलवार की बट और बेल्ट से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में काम कर घर लौट रहे मजदूर पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया गया। युवक को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रेमलाल चौधरी (40) मजदूरी का काम करता है। घर जाते समय अंडरब्रिज के पास युवक से लकी दहिया मिला और विवाद शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि लकी अपने दो अन्य साथियों के साथ वाहन से तलवार और बेल्ट लेकर आया था। इस दौरान आरोपियों ने बेरहमी से बेल्ट से पेट और पीठ पर हमला किया। बाद में तलवार की बट से सिर पर हमला किया। 

इस दौरान युवक के सिर, पेट और पीठ में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त बचाव के लिए चीखता चिल्लाता रहा
लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। इस दौरान आरोपियों ने जबरन पांच सौ रुपए भी छीनकर ले गए। बाद में स्थानीय लोगों ने घायल को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल चौकी में घटना की सूचना दर्ज कराई कराई गई। कोतवाली पुलिस आरोपी लकी दाहिया पर धारा 327 के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।


पीड़ित प्रेमलाल ने बताया कि, आरोपी का परिवार भी पुरानी बस्ती में रहता है। दो दिन पहले भी मां के साथ आरोपी लकी की मां ने विवाद किया था। घर में घुसकर मारपीट की थी लेकिन जानकारी नहीं थी। घटना के बाद मां ने विवाद की बात बताई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved