सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी में हुए मूत्र विसर्जन कांड में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। अब पीड़ित पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहा था कि पीड़ित वही है, जिसके सीएम ने पैर धोए या कोई और। इस सवाल पर पीड़ित के बयान ने नई हवा दी है। रविवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहा कि वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं। यह शुरू से कह रहा हूं। कलेक्टर, एसपी को भी बताया था। इसके बाद प्रशासन ने सफाई दी है। कलेक्टर साकेत मालवीय और एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने ट्वीट कर बताया कि वीडियो में दिखने वाला पीड़ित वही है। पुष्टि जांच में हो चुकी है। हालांकि सोमवार को उसने यह स्वीकारा कि वीडियो में वही है।
पीड़ित आदिवासी की सुरक्षा के लिए एक-चार की गार्ड तैनात है। सोमवार को जिला प्रशासन ने चार पटवारी , एक कोटवार को भी तैनात कर दिया। ये उसके घर आने जाने वालों पर नजर रख रहे हैं।
सहायता राशि जमा करने पहुंचा बैंक
सहायता राशि जमा करने पीड़ित सोमवार को पुुलिस सुरक्षा में मयापुर बैंक पहुंचा। पांच लाख, डेढ़ लाख के चेक जमा किए। पुलिसकर्मियों ने शाम को उसे घर भी पहुंचाया।
No comments
Post a Comment