विधानसभा अध्यक्ष की पहल से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने भोपाल गये परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित होने से बचे

Saturday, 8 July 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने के लिये भोपाल गये बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित होने से बचा लिया है। उन्होंने निजी वाहन से छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक भिजवाने की व्यवस्था कराई। जिससे परीक्षार्थी समय पर केन्द्र तक पहुंच पाए।   

निर्धारित समय पर नहीं पहुंची ट्रेन
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना हुए थे। भोपाल रेलवे स्टेशन में रेवांचल ट्रेन निर्धारित समय से न पहुंचकर देरी से पहुंची और छात्रों के सामने परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना असंभव हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष गौतम भी इसी ट्रेन से भोपाल गये थे।   

विधानसभा अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई 
छात्रों ने भोपाल रेलवे स्टेशन में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई जिस पर उन्होंने तत्काल कलेक्टर भोपाल से बातकर प्रात: 10 बजे से होने वाली परीक्षा की रिपोर्टिंग टाइम को प्रात: 8 बजे के स्थान पर संशोधित करवाकर प्रात: 9 बजे करवाया। साथ ही निजी वाहन सहित विधानसभा से वाहन बुलवाकर सैकड़ों संख्या में छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक भिजवाने की व्यवस्था कराई। विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित होने से बच गये और समय से पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में पहुंच पाए।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved