Gwalior में शिक्षक बने हैवान: आठवीं के छात्र को दो शिक्षकों ने दी ऐसी सजा कि हो गई उसकी मौत

Monday, 17 July 2023

/ by BM Dwivedi


ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होमवर्क न करने पर फोर्ट व्यू स्कूल में आठवीं के छात्र कृष्णा को दो शिक्षकों ने ऐसी सजा दी कि उसकी मौत हो गई। शिक्षक सोनू और अकबर ने छात्र को मुर्गा बनाया और उसके  सिर पर डंडा मारा। डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर की नस फट गई। जिससे उल्टी हुई, गंभीर हालत में  चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। आखिरकार रविवार सुबह छात्र ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया। शब्द प्रताप आश्रम पर शव  रखकर चक्काजाम कर दिया। दोनों शिक्षक व स्कूल संचालक पर केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इधर, स्कूल की तरफ से इलाज क लिए पैसे देने की बात कही गई थी, जो नहीं मिली।


घर आते ही बेहोश हो गया 

जानकारी के मुताबिक रामपुरी मोहल्ला के कोक सिंह चौहान के बेटे योगेश (14), कृष्णा (12) चार दिन पहले स्कूल से लौटे। पिता ने कहा, आते ही कृष्णा बेहोश हो गया। तब योगेश ने शिक्षक की पिटाई की बात बताई। जिसके तुरंत बाद छात्र को परिजन अस्पताल लेकर गए। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved