MP News: नदी के स्टॉप डैम में शव निकालने उतरे टीआइ भंवर में फंसे, अस्पताल पहुंचने से पहले टूटी सांस, देखें वीडिओ

Monday, 17 July 2023

/ by BM Dwivedi

 


देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर टीआइ राजाराम वास्कले (Nemawar TI Rajaram Waskale) की रविवार को जामनेर नदी के स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई। दरअसल वे थाना मुख्यालय से पांच किमी दूर कुंडगांव में नदी के स्टॉप डैम में एक शव को निकालने उतरे थे, लेकिन वे भंवर में फंसकर डूब गए। आसपास मौजूद पुलिस टीम और लोगों ने उन्हें निकाला। सीपीआर देकर नेमावर अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी के अलावा चार साल का एक बेटा व सवा माह की बेटी है। घटना से पूरा परिवार शोक में है।




वास्कले मूलत: बड़वानी जिले के रहने वाले थे। इससे पहले वो उज्जैन में पदस्थ थे। दो साल पहले उन्हें नेमावर में तैनात किया गया था।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved