स्कूटी सवार युवकों ने महिला को मारी गोली, मोहल्ले में रहने वाले दो भाइयों पर आरोप

Thursday, 13 July 2023

/ by BM Dwivedi

सतना. मैहर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात स्कूटी सवार बदमाशों ने एक महिला पर गोली दाग दी। गोली महिला के ठुड्डी से छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गई। वार्ड तीन किला के पीछे हुई इस वारदात में फायरिंग का आरोप उसी मोहल्ले में रहने वाले दो भाइयों पर है, जो हत्या के एक मामले में गवाह हैं। पुलिस को मौके से गोली चलने के सबूत नहीं मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि हिना नाम की महिला को उसके घर के सामने किसी ने गोली मार दी है। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से सतना रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से रात में ही उसको रीवा रेफर किया गया। महिला के ठुड्डी में घाव गोली चलने से हुआ है लेकिन अभी यह साफ नहीं कि फायरिंग कब और कहां हुई है। घायल ने पहले पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार दो अज्ञात लोग गोली मारकर भाग गए हैं फिर उसने दो युवकों पर आरोप लगाए। थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि उसके बयान के बाद यूसुफ व सैफ नाम के युवकों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज का मामले की जांच की जा रही है।

गोली चलने का नहीं मिला सुराग

पुलिस ने बताया कि महिला के बताए अनुसार घटना वाली जगह की बारीकी से छानबीन की पर वहां न कारतूस का खोखा मिला और न खून दिखा। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर स्कैन किया लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। पुलिस को आशंका है कि मामला कुछ और हो सकता है।

तीन साल पूर्व हुई हत्या से कनेक्शन

महिला को गोली लगने का मामला तीन साल पहले हुई एक हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल महिला का पति व जेठ एक हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। जून 2020 में महिला का पति, जेठ व अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते यूनुस, यूसुफ व सैफ नाम के तीन भाइयों पर हमला किया था।इसमें यूनुस की मौत हो गई थी। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यूनुस की हत्या के मामले में उसके भाई यूसुफ और सैफ चश्मदीदी गवाह हैं जिन पर गोली चलाने का आरोप है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved