रीवा। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही लगातार से लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यह बारिश अब जान पर भी बन आई है। रीवा जिले में हो रही भारी बारिश के दौरान जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के बैसा गांव में एक भीषण हादसा हो गया। यहां दीवार के ढह जाने से 2 लोगों की जान चली गई। एक ही घर में दो लोगों की मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
एसजीएमएच चौकी पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 9 बजे हुआ। दीवार की चपेट में आने से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम लाल 39 वर्ष निवासी बैसा को गंभी हालत में अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक रेलवे विभाग में प्वाइंट मैन (Point Man in Railway Department) के पद पर हिनौता रामवन स्टेशन में तैनात था। जबकि दूसरा मृतक प्यारे लाल रजक पुत्र छकौड़ी लाल 55 वर्ष निवासी बैसा जीवन यापन के लिए ऑटो चलाता था।
बारिश के चलते बढ़े जलस्तर के बाद सतना जिले में बकिया बैराज डैम (Bakia Barrage Dam) के 13 गेट खोल दिए गए। जिसके चलते रीवा जिले के तराई अंचल में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है। जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। वहीँ जिले के विभिन्न जलप्रपातों का दृश्य भी देखने लायक है। सिरमौर स्थित पुरवा फॉल सहित अन्य वॉटरफॉल में प्राकृतिक सौंदर्य का आंनद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकपहुंच रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पर्यटन स्थल और तराई अंचलों में लोगों को अलर्ट किया है। पर्यटकों को पानी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
No comments
Post a Comment