MP में बारिश से जान जीवन प्रभावित, रीवा में बढ़ा बाढ़ का खतरा, नर्मदा नदी से लगे गांवों में दूर रहने की नसीहत

Saturday, 5 August 2023

/ by BM Dwivedi


भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जान जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कहीं तेज तो कहीं माध्यम बारिश हुई। नौगांव में सबसे अधिक वर्षा 19 मिमी यानी पौन इंच दर्ज की गई। जबकि गुना और रीवा में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं अन्य जिलों सतना, सीधी, जबलपुर, दमोह, खजुराहो, उमरिया, सागर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, बैतूल, पचमढ़ी, इंदौर, धार, उज्जैन और भोपाल में हल्की व माध्यम बारिश का दौर जारी है। 

Also Readरीवा में जहर खुरानी से तीन लोगों की मौत, दो महिला और एक पुरुष ने तोड़ा दम

बकिया बैराज डैम के 13 गेट खोले
बारिश के चलते बढ़े जलस्तर के बाद सतना जिले में बकिया बैराज डैम (Bakia Barrage Dam) के 13 गेट खोल दिए गए। जिसके चलते रीवा जिले के तराई अंचल में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है। छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट और  बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 खोलना पड़े हैं। इधर जबलपुर में बरगी डैम (Bargi Dam Jabalpur) से पानी छोड़े के बाद नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट (Sethani Ghat in Narmadapuram) पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया। बतादें कि नदी का अलार्म लेवल 964 फीट है जबकि खतरे का लेवल 967 फीट है। नर्मदा से लगे गांवों में टीम तैनात कर लोगों को नदी से दूर रहने की नसीहत दी जा रही है। बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए जबलपुर और बालाघाट में शनिवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में अगले 48 घंटे तक बारिश जारी रहेगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved