MP: लाड़ली बहना योजना की राशि अब 1250 रुपए! CM भोपाल में आज लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में कर सकते हैं घोषणा

Sunday, 27 August 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहनों के सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमे एक लाख लाडली बहनों के शामिल होने का अनुमान है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) रक्षा बंधन मौके पर लाड़ली बहनों योजना की राशि में बढ़ोतरी कर गिफ्ट दे सकते है। बतादें कि पिछले दिनों 10 अगस्त को रीवा में आयोजिय रोड शो के बाद लाड़ली बहन सम्मलेन में मुख्यमंत्री रक्षा बंधन तोहफा देने की बात कही थी। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत वर्त्तमान में प्रति माह एक हजार रुपए महिलाओं को दिये जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार दे सकते हैं। माना जा रहा है कि जंबूरी मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर मुख्यमंत्री 1250 रुपए करने की घोषणा कर सकते हैं।

Also Read:महिला क्लर्कों को मासिक धर्म के दौरान घर से काम करने की छूट : सीजेआइ

ये है लाड़ली बहना योजना
बता दें 10 जून 2023 से शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह प्रदेश सरकार एक हजार रुपए की सहायता राशि देती है। यह राशि हर महीने की 10 तारीख को सीधे खाते में आ जाती है। प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में पिछले तीन महीने में तीन किश्तों में कुल तीन हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि अंतरित की जा चुकी है। जबलपुर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहली किश्त में एक हजार 209 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई थी। वहीं इंदौर से दूसरी किश्त और तीसरी किश्त रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी की गई थी। मुख्यमंत्री  शिवराज ने योजना की राशि को एक हजार रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक किये जाने की बात कह चुके हैं। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved