Facebook पर वायरल हो रहा डेटा चुराने का भ्रामक संदेश, दवा किया जा रहा लागू होने वाला है नया नियम

Sunday, 27 August 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (social media platform facebook) पर एक भ्रामक सन्देश बिना किसी पुष्टि के ही वायरल हो रहा है। इसमें दवा किया जा रहा है कि फेसबुक नया नियम लागू करने जा रहा है। जिसके तहत कंपनी यूजर्स के डेटा जैसे नाम, तस्वीर, वीडियो, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी। सोशल मीडिया पर यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि पिछले 24 घंटे में लाखों लोगों ने धड़ाधड़ ऐसा मैसेज पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया कि मेरे डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। माना जा रहा है कि इनमें से करीब 90 फीसदी लोगों ऐसे हैं जो ने बिना सोचे समझे दूसरों के मैसेज को आगे बढ़ाया है। लेकिन इसे सोशल मीडिया एक्सपर्ट महज अफवाह बता रहे हैं। 

Also Read:महिला क्लर्कों को मासिक धर्म के दौरान घर से काम करने की छूट : सीजेआइ

इसमें कोई सच्चाई नहीं

सोशल मीडिया एक्सपर्ट के मुताबिक कि इस संदेश के जरिये सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसा ही साल 2020-2021 में भी हो चुका है। ऐसा मैसेज विदेशों में भी वायरल हो चुका है। जबकि फेसबुक ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बना रहा है। यह सिर्फ अफवाह है। आपके प्रोफाइल से ऐसा पोस्ट शेयर करने से फेसबुक के कोई नियम नहीं बदलने वाले हैं। जब आप फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर साइन अप करते हैं, तभी आपको नियमों को मानने का विकल्प चुनना होता है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved