UP Crime: मुरादाबाद में भाजपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, सरकारी और निजी गनर भी नहीं बचा पाए जान

Friday, 11 August 2023

/ by BM Dwivedi

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनुज चौधरी (28) की हत्या हो गई है। शहर के नया मुरादाबाद की पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी (Parshwanath Apartment Colony) में उनके घर के बाहर सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिस वक्त वारदात हुई अनुज अपने साथी पुनीत के साथ टहल रहे थे। तभी बाइक से आए तीन हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में पुनीत भी घायल हुए हैं। इस हमले के पीछे असमोली-संभल के ब्लॉक प्रमुख पद की रंजिश बताई जा रही है। मामले में ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर, बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

Also Readलव जिहाद पर बने कानून में पहली बार एमपी में किसी को सुनाई गई सजा, जानिए कैसे पीड़िता पर बनाया था दबाव

फ्लैट से बहार निकलते ही फायरिंग
जानकारी के मुताबिक संभल के नेकपुर मुख्यतारपुर के मूल निवासी अनुज चौधरी करीब पांच साल पहले शहर के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी (Parshwanath Apartment Colony) में फ्लैट लेकर रहने लगे थे। उनकी सुरक्षा में गनर तैनात रहते थे, जिनमे से दो सरकारी थे, और निजी गनर भी रहते थे। गुरुवार देर शाम को वह अपने फ्लैट से बहार जैसे ही कालोनी परिसर में टहलने आए, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने पुनीत को भागने के लिए चेताया भी। वरदार के बाद हमलावर फरार हो गए। हमला इतना घातक था कि अनुज चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Also ReadMP Elections: मध्यप्रदेश में इस दिन से चुनाव आचार संहिता होगी लागू! चुनावी तैयारियां अंतिम चरण पर

चुनावी रंजिश में गई जान
बताया जा रहा है कि 2021 में अनुज चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह 10 वोट से हार गए थे। कुछ दिनों पहले उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने पर मतदान से पहले ही ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी। इस बात के लेकर प्रभाकर और अनुज के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही थी। मामले में ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर, बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों अमित और पुष्पेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved