रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल ने (CWC member Kamleshwar Patel) दावा किया कि कांग्रेस विंध्य की 30 में से 25 सीटें जीतेगी और प्रदेश में 175 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से भाजपा की विदाई तय है। पटेल रीवा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
Also Read:MP: मध्य प्रदेश का 54वां जिला बनते ही बदल गया पीसीसी चीफ कमलनाथ का पता
50 फीसदी कमीशनखोरी का आरोप
पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर 50 फीसदी कमीशनखोरी का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार के भष्टाचार के कारण ही प्रदेश पीछे चला गया। यहां पर खरीदी हुई सरकार और खरीदे हुए मंत्री काम कर रहे हैं। लाडली बहना योजना को उन्होंने चुनावी स्टंट बताया। कहा कि योजना के नाम पर सरकार महिलाओं को ठगने का प्रयास कर रही है। तीन मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने को लेकर कहा कि इतने ही काबिल थे तो पहले क्यों नहीं बनाया, यह जातिवादी राजनीति है और चुनाव जीतने के लिए सरकार एजेंण्डा चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापन में भाजपा अपना प्रचार करती है जिस पर नियमन शिवराज सरकार पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हैरानी हो रही है जब शिवराज सरकार की विदाई की ओर है, ऐसे वक्त में राजेन्द्र शुक्ल को मंत्री बना दिया। शिवराज को पता है अब शुक्ल विधानसभा नहीं पहुंचेंगे।
No comments
Post a Comment