MP: मध्य प्रदेश का 54वां जिला बनते ही बदल गया पीसीसी चीफ कमलनाथ का पता

Saturday, 26 August 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के 24 घंटे में ही राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा से काटकर पांढुर्णा को अलग किया गया है। यह राज्य का 54वां जिला होगा। जिसका मुख्यालय पांढुर्णा होगा। बतादें कि पांढुर्णा को नया जिला बनाने के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ (PCC President Kamal Nath) का पता भी बदल गया है। दरअसल कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के जिस गांव के निवासी हैं वह क्षेत्र अब पांढुर्णा जिले के अंतर्गत आएगा। बतादें कि गुरुवार को छिंदवाड़ा के सौंसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात् जनसभा को संबोधित करते सीएम शिवराज ने पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा की थी।

Also Read:CG: बेहद सादगी से हुई IAS संग IPS की शादी, माल-मिठाई और कोर्ट की फीस...

पांढुर्णा में होंगी दो विधानसभा सीटें 

राज्य शासन द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हलकों को शामिल किया गया है। जिसमे पांढुर्णा के 74 और सौंसर के 63 पटवारी हलके शामिल किये गए हैं। पांढुर्णा जिले में दो विधानसभा सीटें सौंसर ओर पांढुर्णा होंगी। नोटिफिकेशन पर दावे और आपत्तियों के लिए 30 दिन तक का समय दिया गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved