15 अगस्त का दिन फिल्म गदर 2' और 'ओएमजी 2' के लिए बेहद खास रहा। दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया। छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे। जिससे इनके कलेक्शन में काफी उछाल आया है। माना जा रहा था कि 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के एक साथ आने पर किसी एक फिल्म को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। दोनों फिल्में सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने स्वतंत्रता दिवस पर इतिहास रचते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की।
छप्परफाड़ हो रही कमाई
15 अगस्त मंगलवार के लिए सोमवार तक ऐसी एडवांस बुकिंग हुई कि 'गदर 2' देखने के लिए ज्यादातर सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल हो गए। 15 अगस्त लोगों के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो रहा था। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म 'ओएमजी 2' भी मजबूती के साथ टिकी हुई है। मंगलवार को 'ओएमजी 2' ने भी सॉलिड जंप लगाया। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला रहा है। क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों को भी फिल्म को पसंद आ रही है। 'ओएमजी 2' ने भी पांचवें दिन 15 अगस्त पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है।
Gadar- 2 box office collection
पहला दिन: शुक्रवार, 40.10 करोड़
दूसरा दिन: शनिवार, 43.08 करोड़
तीसरा दिन: रविवार, 51.70 करोड़
चौथा दिन: सोमवार, 38.70 करोड़
पांचवां दिन: मंगलवार, 55 करोड़
अब तक कुल कलेक्शन: 228.58 करोड़
OMG 2 box office collection
पहला दिन: शुक्रवार, 10.26 करोड़
दूसरा दिन: शनिवार, 15.30 करोड़
तीसरा दिन: रविवार, 17.55 करोड़
चौथा दिन: सोमवार, 12.06 करोड़
पांचवां दिन: मंगलवार, 19 करोड़
अब तक कुल कलेक्शन: 74.17 करोड़
No comments
Post a Comment