रीवा में युवती ने दिखाई बहादुरी, चन्दन की लकड़ी काटते हुए चोर को दौड़कर दबोचा, जानिए पूरा मामला

Wednesday, 16 August 2023

/ by BM Dwivedi

 
रीवा।  मध्यप्रदेश के रीवा में एक युवती ने  बहादुरी दिखते हुए घर में घुसे चार चोरों में से एक को दौड़कर पकड़ लिया। और पुलिस को सूचित कर उसके हवाले कर दिया। यह घटना शहर के एजी कॉलेज मोड़ के पास की है। युवारी की इस बहादुरी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले गई और उससे पूछताछ करते हुए मामला दर्ज कर किया है। 

Also Readमंच पर गिरे नेता, स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित एक अन्य नेता को मंच पर आया चक्कर!

खट-खट की आवाज सुनकर बाहर निकली युवती 
जानकारी के मुताबिक शहर के एजी कॉलेज मोड़ के पास चन्दन की लकड़ी काटते हुए चोर को पकड़ा गया है। दरअसल अलीशा वर्मा पिता अभय वर्मा निवासी एजी कॉलेज मोड़ के घर के सामने बगीचे में चंदन का पेड़ लगा हुआ है। चोर चन्दन का पेड़ काट रहे थे। बगीचे की तरफ से खट-खट की आवाज सुनकर अलीशा बाहर निकली तो देखा कि चोर चन्दन का पेड़ काट रहे थे। अलीशा जब चन्दन के पेड़ के पास पहुंची तो चार लोग उसे देखकर भागने लगे। तभी उसने दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना डॉयल 100 के माध्यम से पुलिस को दी। चंदन की लकड़ी चोरी की घटना सुनकर डॉयल 100 में मौजूद प्रधान आरक्षक महेंद्र मिश्र, पायलेट शैलेन्द्र शर्मा और आरक्षक दिनेश तुरंत मौके पर पहुंचे। और घटना स्थल का जायजा लेने के बाद चोर को सिविल लाईन थाने ले गए। जहां पूछताछ में आरोपी की पहचान आनंद केवट निवासी पुष्पराज नगर के रूप में हुई।  आरोपी से उसके अन्य साथियों के बार में पूछताछ कर उन्हें पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved