रीवा। मध्यप्रदेश का नव गठित मऊगंज जिले का सिस्टम अभी रीवा से ही संचालित होगा। जिसके तहत डाटा फीडिंग सहित अन्य कार्य रीवा से ही कराए जाएंगे। मऊगंज जिले का सीसीटीएनएस सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) अलग होने के बाद फिर स्थानीय स्तर पर ही कार्य होने लगेंगे। दरअसल, सीसीटीएनएस (CCTNS) से रीवा जिले के सभी थाने जुड़े हुए थे। लेकिन अब मऊगंज जिला बनने के बाद पांच थाने रीवा से कट गए हैं। जिनमें नईगढ़ी, लौर, मऊगंज, शाहपुर व हनुमना शामिल हैं। इन सभी थानों का सिस्टम अभी रीवा से ही ऑपरेट होगा। क्योंकि मऊगंज जिले में अभी कंट्रोल रूम स्थापित नहीं किया गया है। कंट्रोम रूम बनने के बाद मऊगंज जिले का सीसीटीएनएस (CCTNS) का नेटवर्क भोपाल से अलग होगा, जिसके बाद फिर सीसीटीएनएस (CCTNS) में डाटा फीडिंग का कार्य मऊगंज से ही होने लगेगा।
क्या है सीसीटीएनएस
बतादें कि कॉन्टेंट-क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क्स एंड सिस्टम्स (CCTNS) ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाने के लिए भारत सरकार के तहत एक परियोजना है। पुलिस विभाग के सारे रेकॉर्ड सीसीटीएनएस (CCTNS) में ही अपलोड होते हैं और तमाम तरह की जानकारियां CCTNS के माध्यम से तैयार की जाती हैं। मऊगंज में कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। भवन का चयन होने के बाद कंट्रोल रूम का संचालन शुरू किया जायेगा। उसके बाद सीसीटीएनएस (CCTNS) का सिस्टम वहां पर बनाया जायेगा। तब तक रीवा जिले से ही काम कराया जायेगा।
No comments
Post a Comment