MP News: रीवा फिर बनेगा विंध्य का काशी! जल्दी ही यहां स्थापित होगा संस्कृत विश्वविद्यालय, शुरू हुई प्रक्रिया

Thursday, 17 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल होने जा रही है। जल्दी ही यहां संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) स्थापित किया जाएगा। रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) के दिए गए आश्वासन का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister's Secretariat) को पत्र भेजकर कार्रवाई का प्रस्ताव भेज दिया है। पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ल (MLA Rajendra Shukla) ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किया था। सरकार ने इस सम्बन्ध में उच्चशिक्षा विभाग (Higher Education Department) से आवश्यक जानकारी पहले भी मांगी थी। अब प्रस्ताव भेजकर जिला प्रशासन ने इस दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। 

Also ReadMP News: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अब मिलेंगे हिन्दी में, जानिए कैसे करेंगे सर्च

विंध्यक्षेत्र संस्कृत शिक्षा अध्ययन का पुरातन केंद्र 
बतादें कि रीवा विधायक शुक्ल (MLA Rajendra Shukla) ने सदन में कहा था कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज की सीमा से लगा विंध्यक्षेत्र संस्कृत शिक्षा अध्ययन (Sanskrit Education Studies) का पुरातन केंद्र रहा है। संस्कृत की शिक्षा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ ही जीविकोपार्जन का बड़ा साधन रहा है। आज भी विन्ध्य और उसके आसपास के क्षेत्र में 14 संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) व 54 संस्कृत विद्यालय (Sanskrit School) संचालित हैं। जहँ हजारों छात्र  अध्ययनरत हैं। शुक्ल ने कहा कि उत्तर भारत में वाराणसी (काशी) के बाद विन्ध्यक्षेत्र संस्कृत शिक्षा का प्रमुख केन्द्र रहा है। तब रीवा स्थित लक्ष्मणबाग संस्थान (Laxmanbagh) के संस्कृत शिक्षा केन्द्र को मिनी काशी का दर्जा प्राप्त हुआ करता था। यहां से शिक्षित व दीक्षित होकर निकले छात्र देश के प्रमुख मठ-मंदिरों में पीठाधीश्वर, महंत व आचार्य के पदों को सुशोभित कर रहे हैं। साल 2008 के पहले तक समूचे मप्र के संस्कृत महाविद्यालय (Sanskrit College) अवधेश प्रताप सिंह विवि (Awadhesh Pratap Singh University) से संबद्ध थे। एपीयसयू से ही इन संस्कृत कॉलेजों की परीक्षायें संचालित होती थीं। प्रथमा, मध्यमा की परीक्षाएं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय (Joint Director Public Instruction Office) से नियंत्रित व संचालित होती थीं। उज्जैन में पणिन विश्वविद्यालय (Panin University) की स्थापना हो जाने से रीवा का यह गौरव छिन गया। माना जा रहा है कि रीवा में नया संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University) लक्ष्मणबाग परिसर में स्थापित किया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved