इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) काफी चर्चा में हैं। अपनी फिल्म जेलर का प्रमोशन करने के लिए वो लखनऊ पहुंचे हुए थे, जहां वो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिले और उनके पैर छुए। ये बात लोगों के गले नहीं उतरी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को खूब ट्रोल किया। अब सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रजनीकांत ने बताई वजह
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पैर छूने पर सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) को खूब ट्रोल किया गया। दरअसल दोनों की उम्र के फासले को देखते हुए रजनीकांत का पैर छूना लोगों को बिल्कुल गंवारा नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि सीएम योगी (CM Yogi) उनसे उम्र में काफी छोटे हैं,ऐसे में रजनीकांत (Rajinikanth) को पैर नहीं छूना चाहिए था। इस पूरे मामले पर अब रजनीकांत रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में रजनीकांत (Rajinikanth) चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां पत्रकारों ने उनसे इस पर सवाल किया। जिसके जवाब में रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि ये उनकी आदत में शामिल है। उन्होंने कहा कि, "चाहे संन्यासी हो या योगी, यदि वो मुझसे उम्र में छोटे भी है, तो ये मेरी आदत है कि मैं उनके पैर छूता हूं."
No comments
Post a Comment