सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को विंध्य की धरा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। सतना में आयोजित कार्यकर्ता संवाद मे उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी। संवाद के दौरान केजरीवाल ने 9 गारंटी गिनाईं, लेकिन 10वीं गारंटी पर कहा कि यह किसानों और आदिवासियों के लिए है। इसकी घोषणा अभी घोषित नहीं करेंगे। इसका ऐलान अगली बार करेंगे। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसी शिक्षा और हर व्यक्ति का मुफ्त और अच्छा इलाज उपलब्ध करना हमारा संकल्प है।
शिवराज पर किया कटाक्ष
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने खुद को बेटा, भाई और चाचा के रूप में प्रस्तुत किया। कहा कि 'अब मामा पर भरोसा मत करना... चाचा आ गया है। ये चाचा स्कूल, अस्पताल और रोजगार देगा।'
पहले रीवा में होनी थी सभा
बतादें कि पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कार्यक्रम रीवा में प्रस्तावित था। जिसकी तैयारियां भी पूरी हो गई थी। प्रसाशन द्वारा मंजूरी मिलाने के बाद कृष्णा-राज कपूर आडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से व्यापक इंतजाम किया गये थे। लेकिन ऐन वक्त पर राजनीतिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी गई। जिसके बाद यह कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया। अनुमति निरस्त किये जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं काफी आक्रोश है।
No comments
Post a Comment