कमलनाथ के गढ़ में 7 अगस्त को लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, रामकथा के लिए 25 एकड़ ज़मीन में की गई व्यवस्था

Saturday, 5 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व सीएम व कांग्रेसी नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा कही जाएगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को लेकर यहां के लोगों में खूब दीवानगी है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। पूरा छिंदवाड़ा शहर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत में पोस्टरों से पटा पड़ा है। 

छिंदवाड़ा पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत के लिए स्थानीय सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ (MP and Kamal Nath's son Nakulnath) हवाई पट्टी पहुंचे और यहां से उन्हें अपने घर ले गए। जहां पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का तिलक लगाकर स्वागत किया। आज यानी 5 से लेकर 7 अगस्त तक सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में कथा आयोजित हो रही है। यहां पर रविवार को यहां बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। 

धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के लिए छिंदवाड़ा के सिमरिया में करीब 25 एकड़ ज़मीन को किराये पर लिया गया है। बतादें कि सिमरिया में कमलनाथ ने एक मंदिर का निर्माण कराया है। इसी परिसर में 108 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी बनवायी है। यहीं पर कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved