MP Weather: नदी के वेग ने सबकुछ किया तहस-नहस, पर डिगा भी नहीं पाई बजरंगबली की मूर्ति, मंदिर हुआ धराशाई

Saturday, 5 August 2023

/ by BM Dwivedi


दमोह। मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून पुरे सबाब पर है। नदी-नाले उफान पर हैं। इन सब के बीच दमोह जिले (Damoh district) में एक चमत्कारिक वाकया नजर आया है।  दरअसल, जबेरा विधानसभा क्षेत्र के रोहणी गांव में प्राकृतिक आपदा चरम पर है। यहां से गुजरने वाली गुरैया नदी पूरी तरह से उफान पर है। इसके तट पर एक बजरंगबली का मंदिर है। 4 अगस्त को भीषण बारिश के बीच गुरैया नदी के वेग ने पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया लेकिन, मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को डिगा भी नहीं सका। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता रहा है। यहां बाढ़ के हालात हैं। रोहनी गांव तो जलमग्न हो गया है। 

Also ReadMP News: बेटी को छिपकर खुद दुल्हन बनकर बैठ गई मां, पुलिस देख कर दंग रह गई ये कारनामा

रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग (weather department) ने रही मूसलाधार बारिश को लेकर रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक  दमोह, भिण्ड, मुरैना, निवाड़ी, दतिया, विदिशा, रायसेन जिलों में अति भारी बारिश का red alert जारी किया है। जबकि शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अति भारी बारिश का orange alert जारी हुआ है। वहीँ भोपाल, इंदौर, देवास, शाजापुर, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर में मध्यम से भारी बारिश का yellow alert जारी हुआ है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved