MP News: रीवा की बेटी जापान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

Saturday, 5 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. जापान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भारत की ओर से मध्यप्रदेश के रीवा जिले की श्रद्धा द्विवेदी भाग लेंगी। श्रद्धा अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक मेडल अपने नाम कर चुकीं हैं। पहली बार उन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है। यह अंतर्राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप स्पर्धा जापान के फुकोका शहर में आयोजित होने जा रही है। 

बतादें कि रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले के निवासी त्रिलोकीनारायण द्विवेदी की पुत्री श्रद्धा द्विवेदी (Shraddha Dwivedi) काफी समय से तैराकी में अपना हुनर दिखा रहीं हैं। पिछले दिनों अंबाला में आयोजित हुई 18वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (national swimming competition) में श्रद्धा ने एक गोल्ड और तीन रजत पदक अपने नाम किये थे। यहां भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने श्रद्धा को सम्मानित किया था। बतादें कि देश के बाहर तैराकी की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (international swimming competition) में हिस्सा लेने वाली श्रद्धा रीवा जिले की पहली बेटी हैं।  इसके पहले कबड्डी (kabaddi) में दर्शना वाकड़े (Darshana Wakde) ने एशियन गेम्स (asian games) में हिस्सा लेकर देश और जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। 

Also ReadMP News: बेटी को छिपकर खुद दुल्हन बनकर बैठ गई मां, पुलिस देख कर दंग रह गई ये कारनामा

प्रतियोगिता के लिए रवाना
बतादें कि 8 से 14 अगस्त तक जापान में अंतर्राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (international swimming competition) आयोजित की जा रही है। जिसमें शामिल होने लेने के लिए श्रद्धा द्विवेदी (Shraddha Dwivedi) 5 अगस्त को रीवा से रवाना हुईं। रीवा के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 की छात्रा रहीं श्रद्धा ने एलएनआईपीई कॉलेज ग्वालियर (LNIPE College Gwalior) से मास्टर आफ  फिजिकल एजुकेशन (Master of Physical Education) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

Also ReadMP Weather: नदी के वेग ने सबकुछ किया तहस-नहस, पर डिगा भी नहीं पाई बजरंगबली की मूर्ति, मंदिर हुआ धराशाई

छत्तीसगढ़ के सरई पाली में है स्पोर्ट टीचर
वर्तमान में श्रद्धा द्विवेदी (Shraddha Dwivedi) नवोदय विद्यालय सरई पाली छत्तीसगढ़ (Navodaya Vidyalaya Sarai Pali Chhattisgarh) में बतौर स्पोर्ट टीचर कर्यरत हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए विगत दिनों उसका चयन भारत की तैराकी टीम (India's swimming team) में हुआ है। श्रद्धा को तैराकी के साथ ही फोटोग्राफी और अध्ययन का भी शौक है। उसकी मां बविता द्विवेदी गवर्नमेंट क्रमांक-2 रीवा में शिक्षक हैं। जबकि पिता त्रिलोकीनारायण द्विवेदी कृषक हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved