भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) पुलिसकर्मियों को सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पूर्व में की गई घोषणा पर अमल करते हुए आने वाले सोमवार से पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश शुरू किया जाएगा। डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बतादें कि पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने घोषणा की थी।
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) के मुताबिक साप्ताहिक अवकाश शुरू होने से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताज़ा करते हुए खुद को फिट रख पाएंगे। साथ ही अपने परिवार के साथ भी समय बिता पाएंगे। साप्ताहिक अवकाश (weekly off) से पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे।
No comments
Post a Comment