रहिये अपडेट, रीवा. जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों के साथ ही घर-घर में भक्तों ने व्रत, उपवास रखकर जन्माष्टमी मनाई। युवा यादव महासभा द्वारा श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कई जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी हुई। राधाकृष्ण मंदिर घोघर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर राधा-कृष्ण की झांकी सजाई गई और दिनभर भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। इसके बाद रात को जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने पटाखे फोड़े और प्रसाद वितरण किया। इसी प्रकार शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही।
शहर में निकली शोभयात्रा, गोविंदाओं ने फोड़ी दही मटकी
अखिल भारतीय युवा यादव महासभा द्वारा जन्माष्टमी पर मानस भवन में मुख्य आयोजन किया गया। सबसे पहले शहर में शोभयात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि मंत्री राजेन्द्र शुक्ला की मौजूदगी में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। शिल्पी प्लाजा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया। अपना क्लब बांसघाट टीम ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की। वहीं दूसरी मटकी यदुवंशी क्लब ने फोड़ी। अजय मिश्रा बाबा ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिया।
लक्ष्मणबाग में महाभिषेक, ब्रह्माकुमारी में सजाई झांकी
लक्ष्णमबाग मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुुुुुुबह भगवान का विशेष महाभिषेक किया गया। वहीं शाम को मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इसके बाद देररात भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी कृष्णकांत द्विवेदी सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल रहे। ब्रह्माकुमारी संस्थान में श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई एवं कृष्ण जन्म व बाल लीला का चित्रण रास और नृत्य के माध्यम से किया गया। साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों ने गीत, संगीत, नृत्य, प्रवचन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान संचालिका निर्मला बहन ने आध्यात्मिक संग्रहालय का उद्घाटन भी किया।
हनुमना मंदिर सब्जी मंडी में जागरण, इस्कान ग्रुप की भजन संध्या
शहर के सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर रात्रि जागरण किया गया। मंदिर के पुजारी जगदीश शास्त्री के मार्गदर्शन में दिनभर भजनों की प्रस्तुति हुई। इसके बाद रात को जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीँ स्थानीय कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में इस्कान ग्रुप द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन-संध्या का आयोजन किया गया। ग्रुप के कलाकारों ने विविध भजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें कई विदेशी कलाकारों ने भी भजन प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। इसके बाद रात बाहर बजते ही भव्य जन्मोत्सव मनाया गया।
सैनिक स्कूल और मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जन्माष्टमी
सैनिक स्कूल रीवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का राम मंदिर में आयोजित किया गया। सभी छात्र भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर मंदिर पहुंचे एवं पूजा-अर्चना में भाग लिया। समारोह में छात्राओं व शिक्षकों नें भजन व समूह गान प्रस्तुत किया। अंत में प्रसाद वितरण हुआ। वहीँ मेडिकल कॉलेज रीवा के हॉस्टल में झांकी सजाकर मेडिकल छात्रों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया।
No comments
Post a Comment