उज्जैन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सांदीपनि आश्रम में नींबू और भुट्टे से किया गया श्रृंगार; गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Thursday, 7 September 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, उज्जैन। महाकाल की नगरी और श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन में जन्माष्टमी पर्व की धूम है। यहां दो दिन तक यह पर्व मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर, सांदीपनि आश्रम और गोपाल मंदिर में बुधवार आधी रात में अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र होने से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के अवसर पर सांदीपनि आश्रम और गोपाल मंदिर​​ पर विशेष तौर पर सजाया गया है। दोनों मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हुए हैं। यहां दर्शनो  के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। भजन-कीर्तन अनवरत चल रहा है।

द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में अलौकिक शृंगार
श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं। यहां द्वारकाधीश का पंचामृत अभिषेक व पूजन करने के पश्चात् अलौकिक शृंगार किया गया। मध्य रात्रि में भगवान की आरती के बाद आतिशबाजी की गई। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

सांदीपनि आश्रम में नींबू-भुट्टे से श्रृंगार
भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में जन्मोत्सव मनाया गया। इस बार मंदिर की साज-सज्जा भुट्टे और नींबू से की गई है। मंदिर के पुजारी पंडित रुपम व्यास के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण की पाठशाला सांदीपनि आश्रम में शैव मत के मुताबिक जन्माष्टमी मनाने की परंपरा है। अभिषेक पूजन के बाद मध्य रात्रि में जन्म आरती की गई। 

महाकाल मंदिर में बाल गोपाल का पूजन किया
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी जन्माष्टमी मनाई बुधवार को गई। महाकाल की संध्या आरती के पहले मंदिर के नैवेद्य कक्ष में पुजारियों ने भगवान बाल गोपाल की पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में श्री साक्षी गोपाल मंदिर में भी जन्मोत्सव मनाया गया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved