देश का पहला UPI ATM लॉन्च, अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की नहीं होगी जरूरत, जानिए क्या होगी प्रोसेस

Thursday, 7 September 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, नई दिल्ली. अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। देश का पहला यूपीआइ एटीएम लॉन्च (UPI ATM Launch) हो गया है। यूपीआइ एटीएम के माध्यम से क्यूआर कोड (QR code) को स्कैन कर आसानी से एक बार में 10,000 रुपए तक निकाला जा सकता है। जापानी कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज (Japanese company Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) के साथ मिलकर व्हाइट लेवल एटीएम (डब्ल्यूएलए) के रूप में यूपीआइ-एटीएम की शुरुआत की है। हालांकि यूपीआइ के जरिए एटीएम (UPI ATM) से कैश निकासी पर लगने वाले चार्ज को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं है। बतादें कि यूपीआइ पेमेंट (UPI payment) पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है और न ही मर्चेंट को भी कमीशन देना पड़ता है।

Also Read:MP: सपने में आकर मरे हुए बेटे ने मां को किया मजबूर, तब जाकर उसकी करतूतों का हुआ ऐसे खुलासा, जिसने सभी को चौंका दिया

कार्डलेश विड्रॉअल से ऐसे है अलग
वर्तमान में कई बैंक कार्डलेस कैश निकासी (Cardless Withdrawal) की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन दोनों सिस्टम में यह अंतर है कि कार्डलेस कैश निकासी (Cardless Withdrawal) मोबाइल और ओटीपी पर बेस्ड है जबकि यूपीआइ-एटीएम (UPI ATM) से निकासी क्यूआर कोड (QR code) के जरिए होगा। हालांकि ओटीपी के जरिये कैश निकासी की प्रक्रिया जटिल है, इसके लिए बैंक के ऐप पर रिक्वेस्ट भेजना होता है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved