Rewa: जीएसटी की छापामार कार्रवाई में सामने आई 55 लाख रुपए की टैक्स चोरी! राशि का चालान जमा करने पर दुकान संचालन की मिली अनुमति

Saturday, 30 September 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा. शहर में बर्तन कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ जीएसटी की छापामार कार्रवाई पूरी हो गई है। इस दौरान दस्तावेजों एवं स्टाक के मिलान के बाद 55 लाख रुपए की टैक्स चोरी की जानकारी सामने आई है। तीन फर्मों में एक साथ यह कार्रवाई चार दिनों तक चली। जिसमें एक दिन का ब्रेक भी लिया गया था। गणेश चतुर्थी के दिन कारोबारी के अनुरोध पर एक दिन के लिए कार्रवाई रोकी गई थी। कारोबारी ने कहा था कि वह गणेश उत्सव का कार्यक्रम वर्षों से मनाते रहे हैं इसलिए इस वर्ष भी आयोजन करना चाहते हैं। जिसके चलते कार्रवाई रोकने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर प्रारंभ की गई।

तीन टीमों ने विस्तार से जांच की
आराधना इंडस्ट्री, आराधना ट्रेडर्स और अजय ट्रेडर्स आदि में टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए सतना से टीमें आई थी। तीन टीमों ने विस्तार से जांच की। जिसमें आराधना इंडस्ट्री में 37 लाख, आराधना ट्रेडर्स में करीब साढ़े चार लाख और अजय ट्रेडर्स में 13 लाख रुपए की टैक्स चोरी बताई गई। कारोबारी ने उक्त राशि का चालान जमा कर दिया है। जिसके बाद दुकानों के संचालन की अनुमति दी गई है।

यह अधिकारी भी रहे
इस दौरान आराधना इंडस्ट्री में एसी विनोद दुबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, साथ में शैलेन्द्र पांडेय और मृत्युंजय आदि भी मौजूद रहे। इसी तरह अजस ट्रेडर्स में एसी राजीव गोयल के नेतृत्व में विकास, हेमंत, संजीव आदि रहे। आराधना ट्रेडर्स में एसटीओ विजय पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved