Rewa: शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश, नष्ट कराई 2 क्विंटल लाहन

Saturday, 30 September 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। गांवों में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई पुलिस कर रही है। डीएसपी हिमाली पाठक के निर्देश पर अनुभाग में पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गोविन्दगढ़ पुलिस ने तीन स्थानों में दबिश देकर महुआ की शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है। बांसा देबिन टोला में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुदामा कोल उर्फ बंदर पिता मथुरा कोल 40 वर्ष, आशीष कोल उर्फ बोग्गा पिता राजेश कोल 30 वर्ष, पंकज कोल उर्फ मधु पिता रामसिया कोल 30 वर्ष तीनों निवासी बांसा देबिन टोला को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 30 लीटर शराब व करीब दो क्विंटल के लगभग महुआ का लाहन बरामद किया गया है। लाहन को डिब्बों में भरकर आरोपी छिपाए हुए थे जो पुलिस ने निकवालकर उनको नष्ट करवाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved