Rewa: TRS में रोजगार के लिए विशेष भर्ती अभियान, संभाग के 590 युवाओं ने कराया पंजीयन, 311 का हुआ चयन

Wednesday, 4 October 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा. शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा (Thakur Ranmat Singh College Rewa) में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना एवं वर्क टू गेदर प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में संभाग स्तरीय विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा संभाग डॉ. जीपी पाण्डेय थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने किया। 

Also Read:MP: शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- अब पकडूंगा जनसेवा की राह

25 कम्पनियों ने भाग लिया
इस भर्ती अभियान में विभिन्न सेक्टरों के माध्यम से संभाग के पांच महाविद्यालय में 25 कम्पनियों ने भाग लिया। संभाग के सभी महाविद्यालय में 1862 युवाओं ने पंजीयन कराया था। जिसमें  रीवा संभाग के टीआरएस महाविद्यालय में कुल पंजीयन 590 हुए जिसमें 311 युवाओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि इस भर्ती अभियान में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य शासन की आत्मनिर्भर योजना की अवधारणा को साकार करने का प्रयास है। साथ ही छात्रों में रोजगार के प्रति जागरूकता लाना हैं। कार्यक्रम के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में संभाग के 05 जिलों को शामिल किया गया है तथा प्रत्येक जिले से एक महाविद्यालय का चयन किया गया है। संचालन डॉ. अखिलेश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved