MP: चुनाव आचार संहिता की अटकलों के बीच बीएसी और सीएसी की नियुक्तियों पर लगी रोक

Wednesday, 4 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और सहायक परियोजना समन्वयक की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया है। इस संबंध में जारी किया गया राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला शिक्षा केन्द्र पहुंचा है। जिसमें कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति पर बीएसी और सीएसी को नियुक्त करने की प्रक्रिया जो चल रही है, वह स्थगित की जा रही है। हालांकि स्थगित करने की वजह नहीं बताई गई है। यह आदेश 29 सितंबर को जारी हुआ है। हालांकि जिले के अधिकारियों के पास तक यह आदेश नहीं पहुंचा था। जिसकी वजह से जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा गठित की गई कमेटी ने शिक्षकों से इंटरव्यू भी लिया है। अब आदेश आने के बाद प्रक्रिया को रोक दिया गया है। 

Also Read:MP: जनता के बीच भावुक हुए सीएम शिवराज हुए, पूछा- चुनाव लड़ूं या नहीं? जानिए क्या मिला जवाब

शिक्षकों की चुनाव में लगाई जाएगी ड्यूटी 
माना जा रहा है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इस कारण शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी। जिसकी वजह से यह प्रक्रिया चुनाव पूरा होने तक टल सकती है। रीवा जिले से 82 शिक्षकों ने बीएसी और सीएसी पद के लिए आवेदन किया था। जिसमें 68  के साक्षात्कार भी हो चुके हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved