Rewa: स्कूल बस की चपेट में आई बच्ची की मौत, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम

Sunday, 1 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी बच्ची की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश देकर जाम खुलवाया। सेमरिया थाने के थनवरिया की घटना बताई जा रही है।

सड़क किनारे खड़ी थी बच्ची 
सनसाइन स्कूल सेमरिया की बस प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। थनवरिया गांव के समीप सड़क के किनारे चार वर्षीय बच्ची अवनि साहू पिता सोनू साहू सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान स्कूल बस ने उसको टक्कर मार दी। बस के पहिये उसे कुचलते हुए निकल गए, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों का फूटा आक्रोश
घटना से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने सड़क में जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने परिजनों को समझाईश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन जाम खोलने को राजी हो गए जिसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रारंभिक जांच में आरोपी चालक की लापरवाही सामने आई है जिसने रांग साइड में आकर बच्ची को टक्कर मारी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया , बस कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। घटना से जुड़े भी कारण सामने आएंगे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved