रीवा. रीवा की एक युवती इंदौर में गिरफ्तार हुई है उस पर लवजेहाद का आरोप है। वह हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उनको रईश मुस्लिम लड़कों से शादी करवाने के नाम पर रुपए मिलने का प्रलोभन देती थी। पूरा मामला सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जिससे अब पूछताछ की जा रही है। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। इंदौर में रहकर लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित छात्रा की सहेली को आरोपी रफीकुन्निशा खान ने रहीश मुस्लिम युवकों से शादी करवाने का दबाव बनाया था। आरोपी युवती रीवा की रहने वाली है और दस साल से इंदौर में रह रही थी। वह इंदौर के विभिन्न कालेजों में पढऩे वाली हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से शादी करने का दबाव डालती थी। पहले वह उनसे दोस्ती करती थी और बाद में रहीश लड़कों से शादी करवाने का प्रलोभन देती थी। कुछ लड़कियों को तो उसने शादी के बदले ढेर सारे रुपए मिलने का प्रलोभन भी दिया था। इस बात की शिकायत इंदौर में पढऩे वाली छात्रा ने खजराना थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया और आरोपी युवती को गिरफ्तार किया। पूछताछ में वह खुद को रीवा का निवासी बता रही थी लेकिन रीवा में वह कहां की रहने वाली थी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है और न ही उसके परिजन ही गिरफ्तारी के बाद थाने आए थे। खजराना थाने ने सिरमौर थाने को सूचना भिजवाई है।
40 लड़कियों के संपर्क में थी युवती
वह इंदौर में स्लीपर सेल की तरह काम कर रही थी, जो लोगों के बीच रहकर अपने मकसद के लिए काम करती थी। उसके मोबाइल की डिटेल निकलवाने पर करीब 40 लड़कियों के नम्बर मिले हैं जिनका वह ब्रेन वाश का मुस्लिम लड़कों से शादी करने के लिए प्रेरित कर रही थी। पुलिस उक्त लड़कियों से भी बात करने का प्रयास कर रही है। पुलिस पूछताछ में उसने रीवा के अपने पते के संबंध में भी वास्तविक जानकारी नहीं दी थी। वह रफीकुन्निशा, सना खान व पायल नाम से लोगों के बीच चर्चित थी।
ऐसे हुआ खुलासा
सोनकच्छ की रहने वाली लॉ की छात्रा ने बताया कि वो एक सहेली और भाई के साथ इंदौर में किराए से रहती है और लॉ की पढ़ाई कर रही है। रफीकुन्निशा ने उससे जान पहचान बढ़ाई और अब उसे और उसकी सहेली को मुस्लिम बनने का दबाव बना रही थी। छात्रा के मुताबिक युवती उन्हें लालच देती थी कि वो मुस्लिम वर्ग के अमीर घरानों के लड़कों से उनकी शादी करवा देगी। इससे उन्हें काफी पैसा मिलेगा और बच्चों को शिक्षा में लाभ भी मिलेगा।
No comments
Post a Comment