रहिये अपडेट, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता औऱ नेता भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो निकाला। पर्चा भरने के बाद कमलनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा यकीन है कि वो सच्चाई के साथ रहेंगे।
जनसभा को किया संबोधित
नामांकन दाखिल करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि, मुझे छिंदवाड़ा औऱ मध्य प्रदेश की जनता मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। वो मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सच्चाई का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आज एमपी की तस्वीर सबके सामने है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने नामांकन भरने से पूर्व अपने बेटे सांसद नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ छिंदवाड़ा में छोटी बाजार के राम मंदिर और माता मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद श्याम टॉकीज से उनका काफिला रोड शो के रूप में रवाना हुआ। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंचे यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
No comments
Post a Comment