MP: चुनाव से लेकर शपथ-ग्रहण समारोह तक के लिए तैयारी, एक-एक नेता ने सिलवाए 15-20 सेट कुर्ते-पायजामे

Sunday, 19 November 2023

/ by BM Dwivedi



रहिये अपडेट, भोपाल.
राजधानी भोपाल के टेलरों का हुनर पूरे प्रदेश में फेमस हैं। ऐसे में प्रदेशभर से नेता अपने कपड़े सिलवाने के लिए राजधानी भोपाल दौड़े आते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बुकिंग छह माह पहले ही शुरू हो गई। चुनाव के दौरान टेलरों को इतना काम मिला कि 3 माह से फुर्सत नहीं मिली। चुनावी मैदान से लेकर शपथ ग्रहण तक के लिए नेताओं ने कपड़े तैयार करवा लिए हैं। खास यह कि राजधानी में 10 टेलर ऐसे हैं, जिनके नाम नेताओं की जुबान पर चढ़े हुए हैं। नेताओं की पहली पसंद अब लिनिन के कपड़े हैं, इसके बाद कॉटन, फिर खादी है।

Also Read:चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क, एक सेकंड में डाउनलोड या ट्रांसफर की जा सकती 150 मूवीज

मोदी स्टाइल के कपड़े पहली पसंद 
इस बार चुनाव में बहुत कुछ अलग दिखाई दिया। पीएम नरेंद्र मोदी स्टाइल के कपड़े खूब पसंद किए जा रहे हैं। उनकी तरह हाफ व फुल कुर्ते-पायजामे और जैकेट ट्रेंड में हैं। भोपाल के एक डिजाइनर जो 20 साल से जनप्रतिनिधियों के बीच लोकप्रिय हैं उनका कहना है कि पहनावे में मोदी इफैक्ट ज्यादा है। दूसरा ट्रेंड यह है कि अब पारंपरिक जूड़ीदार पायजामे की मांग न के बराबर है, अब पेंट पायजामे ही नेताओं को भा रहे हैं।

Also Read:UPI: एक साल नहीं किया लेन-देन तो बंद होगी यूपीआइ आइडी, 31 दिसंबर से पहले कर लें ट्रांजेक्शन

भड़काऊ रंगों से दूरी
टेलरों का कहना है चुनाव के लिए छह माह से ऑर्डर मिलने लगे थे। अभी भी ऑर्डर पूरा करते-करते पूरा नवंबर बीत जाएगा। चुनाव लड़ने से लेकर सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह तक के लिए ऑर्डर दिए हैं। औसतन 15 से 20 जोड़ी तक के ऑर्डर मिले हैं। भाजपा के 65%, कांग्रेस 25 प्रतिशत नेता राजधानी से ही कपड़े सिलवाते हैं। अन्य पार्टियों के नेता भी कपड़े यहीं बनवाते हैं। इस बार नेता भड़काऊ रंगों से दूरी बना रहे हैं। 60% नेताओं की पसंद लिनन के सफेद कुर्ते और पायजामे, 30% कॉटन और 10% खादी पसंद की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved