MP: अंधविश्वास के चलते डेढ़ माह के शिशु को 51 बार गर्म सलाखों से दागा, नजदीकी अस्पताल में नहीं थी कोई सुविधा

Sunday, 19 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, शहडोल। मध्यप्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। जिले में एक डेढ़ माह के शिशु को सांस लेने और पेट फूलने की समस्या हुई, तो अंधविश्वास के चलते परिजनों ने उसे 51 बार गर्म सलाखों से दगवा दिया। शिशु के पेट, सिर, माथा, पैर और कंधे में सलाखों से दागा गया है। जिसकी वजह से उसकी तबीयत और ख़राब हो गई। 

Also Read:चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क, एक सेकंड में डाउनलोड या ट्रांसफर की जा सकती 150 मूवीज

एसएनसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा बालक 
बालक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज, शहडोल रेफर कर दिया गया। बालक एसएनसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। असल में हरदी निवासी प्रेमलाल बैगा के डेढ़ माह के पुत्र प्रदीप बैगा को सांस लेने में तकलीफ आ रही थी। नजदीकी अस्पताल में कोई सुविधा न होने पर एक दाई से उसे दगवा दिया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved