Rewa: एक अनोखी शादी जहां सिंगल यूज प्लास्टिक की किसी सामग्री का नहीं हुआ उपयोग, जीरो वेस्ट वेडिंग के लिये किया जागरुक

Saturday, 9 December 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट रीवा। आमतौर पर देखा जाता है कि वैवाहिक आयोजनों के बाद बड़ी मात्रा में वेस्टेज निकलता है। शादी चाहे घर पर हो या फिर मैरिज गार्डेन में आयोजन में यूज होने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की वजह से काफी मात्रा में कचरा निकलता है। इसे लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटे नगर निगम ने अब जागरुकता का संदेश देने वाले आयोजन भी शुरू किया है। प्रभारी निगम आयुक्त शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शहर के लोगों से अलग-अलग संवाद किया जा रहा है कि वह अपने घरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। जिसका असर भी लोगों में दिखने लगा है। जीरो वेस्ट इवेंट के लिए नगर निगम द्वारा शहर में अभियान चलाया जा रहा है। एक ऐसा वैवाहिक किया गया जहां पर कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं हुआ।

Read Alsow: Rewa: पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में विवादित स्थल से हटाया मलबा, मेडिकल कालेज में गोल्डन जुबली की तैयारी

अन्य लोगों को भी किया प्रोत्साहित
नगर निगम रीवा की इस मुहिम का साथ देते हुये शहर के वार्ड क्रमांक 32 के निवासी सीताराम सीगोते द्वारा आयोजित शादी समारोह को पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट किया गया। इस आयोजन में किसी भी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किया गया, साथ ही आयोजन में शामिल हुये लोगों को इसके लिये प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के कई अन्य लोगों ने भी इसकी सहमति दी है कि वह अपने घरों में होने वाले कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved