रहिये अपडेट, रीवा। प्रदेश के नर्सिंग कालेजों में गत वर्ष प्रवेश को लेकर अनियमितता का मामला सामने आया था। जिसके बाद कोर्ट ने प्रदेश के 670 नर्सिंग कालेजों में सत्यापन कराने का निर्देश सीबीआई को दिया है। जिसके तहत सीबीआई की टीम निर्धारित मानकों के अनुसार परीक्षण कर रही है। किन बिन्दुओं का पालन किया जा रहा है और कहां पर कमियां हैं। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने सीबीआई की ओर से प्रस्तुत की जाएगी। जिसके तहत शुक्रवार को श्यामशाह मेडिकल कालेज परिसर में स्थित शासकीय नर्सिंग कालेज का निरीक्षण करने सीबीआई की दस सदस्यीय टीम पहुंची। जहां पर नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित मानकों का परीक्षण किया गया। टीम के अधिकारियों ने मेडिकल कालेज के डीन और नर्सिंग कालेज प्राचार्य के साथ भी बात की।
प्रबंधन में मचा हड़कंप
शुक्रवार सुबह अचानक सीबीआई अधिकारियों की टीम मेडिकल कालेज परिसर में पहुंची। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रमुख अधिकारियों के छोड़ अन्य किसी को यह पता घंटों तक यह मालूम हुआ कि आखिर सीबीआई की टीम किस वजह से आई है। इस दौरान लोगों में तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे। बतादें कि गत वर्ष रीवा के तीन कालेजों की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी। बीते अगस्त महीने में प्रदेश के १९ कालेजों की मान्यता भी निरस्त की गई थी। जिसमें रीवा के टीडी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज की भी मान्यता निरस्त की गई थी।
No comments
Post a Comment