आगाह करने के बाद भी नहीं माने कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक यह घटना चाकघाट की है, जब विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार क्षेत्र के मतदाताओं का आभार ज्ञापित करने के लिये सिद्धार्थ तिवारी चाकघाट पहुंचे थे। उन्हें माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। हर कोई मंच पर चढ़कर उन्हें माला पहनाना चाह रहा था। वहीं वायरल हुई वीडियो में कुछ लोग यह बता भी रहे थे कि मंच काफी कमजोर है इसलिये ज्यादा लोग उसमें नहीं चढ़ें लेकिन कार्यकर्ता इतने उत्साह में थे कि आगाह करने के बाद भी उन्होंने नहीं सुना। इसी दौरान बोझ बढ़ने से मंच टूट गया। हालांकि मंच ज्यादा ऊंचा नहीं था इस वजह से किसी को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।
Rewa: त्योंथर विधायक का स्वागत के दौरान टूटा मंच, कई लोग गिरकर हुये घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रहिये अपडेट, रीवा। रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ तिवारी का स्वागत के दौरान मंच टूट गया। उनके स्वागत के लिये बनाये मंच में क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। जिसके चलते विधायक सहित मंच पर चढ़े सभी लोग गिर गए। हालांकि सभी सुरक्षित हैं किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment