रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के धोबिया टंकी के पास स्थित पीएम श्री विद्यालय माडल बेसिक क्रमांक दो के प्रधानाध्यापक ने स्कूल को गंदगी से बचाने ऐसी व्यवस्था बनाई कि हंगामा हो गया। स्कूल के बाहर स्थानीय लोग नारेबाजी करने लगे। जिसमें दो समुदायों के लोग शामिल थे, दोनों की आपत्ति स्कूल प्रबंधन के उस प्रयोग पर थी जिसमें दीवारों में धार्मिक चिन्ह अंकित कराए गए थे। बढ़ती भीड़ के चलते पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर अमहिया थाने की पुलिस टीम पहुंची और प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया। जिसके बाद नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित अन्य पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार के उन स्थानों पर धार्मिक चिन्ह बनाये गये हैं जहां पर लोग पेशाब करते हैं।
यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले में स्कूल के प्राधानाध्यापक मोहनलाल मिश्रा ने कहा कि उनके यहां हिन्दू-मुस्लिम सहित अन्य धर्मों के छात्र पढ़ते हैं। दीवार की गंदगी को बचाने और स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्होंने यह व्यवस्था बनाई थी। सुबह जैसे ही स्कूल आए तो लोगों ने विरोध दर्ज कराया। जिसके चलते जो कुछ लिखा गया था उसे मिटा दिया गया है। देवी-देवताओं के चित्रों के साथ ही मुस्लिम समुदाय से जुड़े चिन्ह भी बनाए गए थे ताकि यहां पर लोग आस्था का सम्मान करते हुए पेशाब नहीं करें और किसी तरह की गंदगी भी नहीं फैलाएं। स्थानीय लोगों ने आपत्ति प्रशासन व पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि वह इस तरह से कोई भी निर्णय नहीं लें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े। दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया गया है।
No comments
Post a Comment