रहिये अपडेट रीवा. रीवा जिले की देवतालाब सीट में बीजेपी ने जीत हासिल की है। भाजपा के गिरीश गौतम को 63722 वोट मिले, जबकि कांग्रेस से उनके भतीजे पद्मेश गौतम को 39336 वोट मिले। इस तरह से बीजेपी ने 24386 मतों से जीत दर्ज की बतादें कि देवतालाब सीट विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की वजह से काफी चर्चा में है। यहां से उनके खिलाफ कांग्रेस से उनके भतीजे पद्मेश गौतम मैदान में हैं, जिससे मुकाबला रोचक बन गया है। भाजपा के लिए अमित शाह सहित अन्य कई बड़े नेता प्रचार में पहुंचे थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने अकेले ही मोर्चा संभाला। चर्चा भले ही चाचा-भतीजे की ही अधिक रही है लेकिन मैदान में बसपा के अमरनाथ पटेल, सपा की सीमा जयवीर सिंह और आम आदमी पार्टी के दिलीप सिंह भी जोर दिखा रहे थे। चुनावी नतीजों की बात करें तो भाजपा जीत चुकी है।
Live Update देखने के लिए click करें
No comments
Post a Comment