रहिये अपडेट रीवा .रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बुजुर्ग नेता नागेंद्र सिंह युवाओं पर भरी पड़ गए और लगातार अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। वहीं कपिध्वज सिंह के हाथ से जीत फिर फिसल गई। काउंटिंग के कई दौर में कांग्रेस के कपिध्वज बढ़त बनाये हुए थे लेकिन आखिर में जीत बीजेपी की हुई। नेता नागेंद्र सिंह 68715 हासिल किये जबकि कपिध्वज सिंह को 66222 वोट मिले। इस तरह से बीजेपी की 2493 मतों से जीत हुई। वहीँ बहुजन समाज पार्टी से सरोज 18348 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
Live Update देखने के लिए click करें
No comments
Post a Comment