रहिये अपडेट रीवा. त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी के सिद्धार्थ तिवारी की जीत चुके हैं। बीजेपी के सिद्धार्थ तिवारी ने 61082 वोट हासिल किये वहीं कांग्रेस के रामशंकर सिंह को 56336 मत मिले। इस तरह से बीजेपी ने 4746 मतों से जीत हासिल की है। जिले की त्योंथर विधानसभा सीट भी दलबदल और भितरघात के चलते सुर्खियों में रही है। यहां से कांग्रेस से बगावत कर भाजपा के पाले में जाकर प्रत्याशी बने सिद्धार्थ तिवारी की वजह से कांग्रेस कमजोर हुई। वहीं सिद्धार्थ के भाजपा में जाने से पुराने नेताओं ने असंतोष की वजह से भितरघात भी हुआ। इसी तरह भाजपा छोड़कर बसपा में गए देवेन्द्र सिंह ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था। त्योंथर विधानसभा सीट में भाजपा-कांग्रेस दोनों में भितरघात हुआ है। इस सीट से तीनों दलों के नेताओं ने जीत का उम्मीद पाल रखी थी। हालांकि रुझानों में कांग्रेस आगे थी लेकिन आख़िरकार भाजपा ने जीत हासिल की और कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही।
Live Update देखने के लिए click करें
No comments
Post a Comment