रहिये अपडेट रीवा . मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना जारी है। पूरे प्रदेश के साथ ही रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंजीनियरिंग कालेज रीवा में हो रही है। उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की मौजूदगी में प्रात 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना के बाद 8.30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। कलेक्टर के मुताबिक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने गए। अब ईवीएम से इवीएम के मतों की गणना शुरू हो चुकी है। साथ ही प्रत्याशियों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। रीवा की बात करें तो बीजेपी के राजेंद्र शुक्ल आगे चल रहे हैं। वहीँ कांग्रेस के राजेंद्र शर्मा दूसरे नंबर पर है। जबकि बहुजन समाज पार्टी के मधुमास चंद्र सोनी तीसरे स्थान पर हैं।
Live Update देखने के लिए click करें
No comments
Post a Comment