रहिये अपडेट, सतना। सतना और मैहर जिले की 7 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज यानी 3 दिसंबर को मतगणना का कार्य शुरू है। जिले में कुल 12,34,839 मतदाताओं ने 124 प्रत्याशियों के लिए अपना वोट डाले हैं। जिनकी गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्याशियों और प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग खोला गया। मतगणना के शरुआती परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सतना की बात करें तो यहाँ बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद करीबी मुकाबला नजर आ रहा है। सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह तीन हजार से ज्यादा मतों से पीछे और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा जीत की और बढ़ रहे हैं। जबकि बसपा से रत्नाकार चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment