लाड़ली बहना योजना की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे जारी, जानिए किनके खातों में आएगी अगली किस्त

Wednesday, 10 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट रीवा।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। कार्यक्रम 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट से दिखाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Read Alsow: Rewa: बाइक पर घर से घूमने निकले युवक का 9 दिन बाद इटार पहाड़ में मिला शव, परिजनों ने लगाया जाम

उत्सव के माहौल में होगा पूरा कार्यक्रम 
जानकारी के मुताबिक लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों में योजना से लाभान्वित महिलाओं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्या दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित करें। पूरा कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किया जायेगा।  जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की भी भागीदारी होगी। कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय स्तर पर लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के अच्छी गुणवत्ता के फोटो तथा वीडियो वेबसाइट सीएम इवेंट्स डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved