रहिये अपडेट, रीवा। शाम के वक्त बाइक पर युवक घर से घूमने के लिये निकला था। जाते हुये बोला कि आने में कुछ देर हो जायेगी, लेकिन कई दिन बीत गये वह लौट कर नहीं आया । घरवालों ने काफी तलाश की और थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार को इटार पहाड़ में शव मिलने की सूचना मिला। 9वें दिन मिले शव की पहचान परिजनों द्वारा सतीश द्विवेदी पिता रमाकांत द्विवेदी ग्राम डढ़वा थाना गुढ़ के रूप में की है। युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने रीवा-सीधी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोलर प्लांट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। शव रखकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्र. 39 को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। देर शाम 7 बजे तक परिजन युवक की हत्या के पीछे सोलर प्लांट में सिक्योरिटी ठेकेदार का नाम दर्ज करने को लेकर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद वह जांच कर मामला दर्ज करेंगे। इसके बाद परिजन शव पीएम के लिये पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद हाइवे पर यातायात बहाल हो सका।
शव देख परिजनों के उड़े होश
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि 31 दिसम्बर को सतीश अपने घर से बाइक पर यह कहकर निकाला कि वह कुछ देर में घूमकर वापस लौट आयेगा। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परेशान परिजन उसे इधर-उधर तलाशते रहे और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। दो दिन तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो 2 जनवरी को गुढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। और खुद भी तलाश करते रहे, लेकिन युवक का पता नहीं चला। इसी बीच मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक युवक का शव इटार पहाड़ में मिलने की जानकारी मिली। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। युवक की हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाने का प्रयास किया गया था। इस घटना को लेकर आक्रोशित परिजन शव रखकर हाईवे को जाम कर दिया।
पैसों को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक सतीश के चाचा कुलेश्वर द्विवेदी के मुताबिक सतीश बहुत समय पहले सोलर प्लांट में सेक्योरिटी का ठेका चलाने का काम करता था। जहां यहीं के कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हरे गया था। उन्होंने बताया कि पहले भी उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
No comments
Post a Comment